Vande Bharat के सफर में जल्द जुड़ेगा अब पंजाब का यह जिला, पढ़ें पूरी Details
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 04:18 PM (IST)

बरनाला/संगरूर(विवेक सिंधवानी): आम आदमी पार्टी के लोकसभा सदस्य गुरमीत सिंह मीत हेयर ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात कर बरनाला में वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग को मजबूती से उठाया। इस दौरान मीत हेयर ने जोर देकर कहा कि नई दिल्ली से फिरोजपुर कैंट तक चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन का बरनाला स्टेशन पर ठहराव होना अत्यंत लाभकारी होगा।
मीत हेयर ने बताया कि बरनाला रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव न केवल शहरवासियों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि आसपास के सैकड़ों गांवों और कस्बों के लोगों को भी सीधे राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा, "बरनाला और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग लंबे समय से ऐसी सुविधा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह ठहराव उनकी यात्रा को सहज और सुरक्षित बनाएगा।"
सांसद ने यह भी स्पष्ट किया कि यह मांग उन्होंने संसद में कई बार उठाई है और अब जब नई दिल्ली से फिरोजपुर कैंट तक वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव आया है, तब बरनाला में इसका ठहराव सुनिश्चित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रेल राज्य मंत्री ने उन्हें भरोसा दिया है कि उनकी मांग पर विचार किया जाएगा और जल्द ही बरनाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा।
बरनाला के लिए ऐतिहासिक अवसर
मीत हेयर ने कहा कि बरनाला में वंदे भारत ट्रेन का ठहराव ऐतिहासिक अवसर साबित होगा। इससे शहर और आसपास के क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। सांसद ने कहा कि जब यह ट्रेन बरनाला स्टेशन पर रुकेगी, तो मैं और बरनाला के नागरिक मिलकर इसका भव्य स्वागत करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि इस ठहराव से बरनाला के छात्र, व्यापारिक समुदाय और रोजमर्रा के यात्री राष्ट्रीय राजधानी तक तेज और आरामदायक यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। मीत हेयर ने रेल मंत्रालय का धन्यवाद करते हुए कहा कि लंबे समय से चल रही उनकी यह मांग अब पूरा होने की दिशा में है।
रेल मंत्री ने जताया सहयोग
इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सांसद मीत हेयर को भरोसा दिलाया कि उनकी मांग पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि देश के प्रमुख शहरों और क्षेत्रीय केंद्रों के बीच यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास जारी हैं, और बरनाला जैसे महत्वपूर्ण शहर को वंदे भारत ट्रेन की सुविधा से जोड़ना भी इसी प्रयास का हिस्सा है।
सांसद मीत हेयर ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनें और बरनाला को देश के मानचित्र पर यात्री सुविधाओं के लिहाज से प्रमुख बनाएं। इस ठहराव के बाद बरनाला न केवल राष्ट्रीय राजधानी से जुड़ जाएगा, बल्कि इसके आसपास के क्षेत्र भी तेज और सुरक्षित यात्रा के लाभ से सीधे लाभान्वित होंगे। सांसद मीत हेयर ने कहा कि यह प्रयास बरनाला के विकास और लोगों की जीवनशैली में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here