कोरोना वायरस के मद्देनजर वेटरनरी यूनिवर्सिटी का पशु पालन मेला रद्द

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 04:32 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा)- गुरु अंगद देव वेटरनरी व एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी लुधियाना में 20-21 मार्च को आयोजित होने वाला पशु-पालन मेला कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल रद्द कर दिया गया है। यह अहम फैसला वेटरनरी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति डा. अमरजीत सिंह नंदा की प्रधानगी में हुई मीटिंग के दौरान लिया गया।

यूनिवर्सिटी के निदेशक पसार शिक्षा डा. हरीश कुमार वर्मा ने बताया कि जनता की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह हमारी जिम्मेवारी बनती है कि सरकारी हिदायतों के मुताबिक ही चले। उन्होंने बताया कि इस मेले के रद्द होने से पशु पालको को किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। 
    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News