बुलेट पर स्टंट करते युवक की Video Viral, तलाश में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 03:31 PM (IST)
लुधियाना (सन्नी): मोटर गाड़ियों पर स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया पर व्यू लेने के चक्कर में लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे है। ऐसे ही कुछ वाहन चालकों का ट्रैफिक पुलिस बीते दिनों में चालान कर चुकी है। अब एक नया मामला बुलेट बाइक पर स्टंटबाजी करने का सामने आया है। जिसमें एक युवक बुलेट बाइक के ऊपर खड़ा होकर बाइक को चला रहा है व उसके साथी वीडियो बनाने में जुटे हुए है।
यह वीडियो चीमा चौक फ्लाईओवर की बताई जा रही है। वहीं ट्रैफिक पुलिस वाहनों के नंबरों के आधार पर बुलेट चालक व उसके साथियों की पहचान करने में जुट गई है। वाहन नंबरों के आधार पर उनका डाटा निकलवाया जा रहा है। एसी.पी. ट्रैफिक गुरप्रीत सिंह सिद्धू का कहना है की वीडियो उनके ध्यान में है, जिसे वेरीफाई कर बनती कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here