बीच सड़क इस महिला की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद, वायरल हो रहा Video

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 12:25 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): अमृतसर में नशे में धुत एक महिला की विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब फिरोजपुर शहर की बस्ती शेखां वाली के पास भी नशे में धुत गिर रही एक महिला की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वीडियो बनाने वाले ने सत्ता में रही सरकारों के साथ साथ मौजूदा सरकार को भी जमकर कोसा है और कहा है कि फिरोजपुर में युवाओं, पुरुषों के साथ-साथ अब महिलाएं भी नशे की चपेट में आने लगी है और इन्हें बचाने के लिए सरकार की ओर से कोई प्रयास नहीं किए जा रहे। उसने कहा कि तस्करों को पकड़ने के साथ-साथ सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह नशे में डूब चुकी युवा पीढ़ी, महिलाओं और आम लोगों को बचाने के लिए प्रयास करें ।

क्या कहते हैं सेवा मुक्त बैंक अधिकारी और NGO प्रेम शर्मा
फिरोजपुर शहर के सेवा मुक्त बैंक अधिकारी और एनजीओ श्री प्रेम शर्मा और कई अलग-अलग सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री से अपील की है कि नशे में डूब चुकी युवा पीढ़ी में से 90% के क़रीब  युवक आज नशा छोड़ने के लिए तैयार है, मगर उनका नशा छुड़ाने के लिए सरकार को पूरी ईमानदारी के साथ जिला स्तर पर कमेटीयां और टीमों का गठन करना चाहिए और सिविल अस्पतालों में बने नशा छुड़ाओ केंद्रों में दाखिल करवाकर उनका नशा छुड़ाने के लिए आगे आना चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकारी नशा छुड़ाओ केंद्रों में नशेड़ीयों का नशा छुड़ाने के लिए मौजूदा हालात के अनुसार हर तरह के उचित प्रबंध किए जाएं और वहां पर मरीजों को नशा छुड़ाने के लिए मुफ्त दवाइयों के साथ-साथ उनकी काउंसलिंग की जाए के लिए और उनके खेलने, बैठने व कसरत आदि करने के लिए प्रबंध किए जाएं। कई एनजीओ ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि बहुत से सरकारी नशा छुड़ाओ केंद्र केवल नाम के ही नशा छुड़ाओ केंद्र है और वहां पर सरकार की ओर से सभी तरह की जरूरी सुविधाएं प्रदान नहीं की गई । उन्होंने कहा कि नशा छुड़ाओ केंद्रों के बाहर अच्छे सुरक्षाकर्मी तैनात होने चाहिए और नशा छुड़ाने के लिए प्रेरित करने वाला अच्छा स्टाफ होना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News