Video: कोरोना कारण एक कमरे में फंसे पंजाबी, वतन वापसी की लगाई गुहार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 12:43 PM (IST)

अमृतसर: विदेश की धरती पर फंसे नौजवानों ने वीडियो जारी करके सरकार को घर वापसी की गुहार लगाई है। वीडियो में अपना दुख सुना रहे लोग दुबई में गत 7-8 महीने से फंसे हैं। एक तरफ़ कोरोना वायरस की मार और दूसरी तरफ़ बेगाना देश, जहां एक कमरे में कैद होकर रह रहे इन पंजाबियों की सार लेने वाला कोई नहीं।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार उक्त लोग दुबई की अलफारा कंपनी में काम करते थे लेकिन कंपनी ने इनके साथ धोखा किया और इनके पैसे रख लिए। अपनी तनख़्वाह लेने के लिए यह लोग वहां फंसे रहे और अब जब कंपनी ने वेतन दिया तो 50 प्रतिशत काट कर दिया, जो कोरोना के कारण लॉकडाऊन दौरान ख़र्च हो गई। अब इन लोगों के पास न कुछ खाने के लिए है और न ही घर वापसी के लिए। इसलिए इन पंजाबियों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से अपील की है कि वह उन्हें भारत ले जाने का इंतज़ाम करे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News