भोली-भाली लड़कियों को फंसाकर लड़कों की ये घिनौनी करतूत उड़ा देगी होश, लोगों ने पकड़ जूतों से पीटा
punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 03:41 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): फिरोजपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है जिसमें एक महिला और गांव के लोगों द्वारा 2 युवकों को जूतों से पीटा जा रहा है और लोगों को उनका चेहरा दिखाते हुए बताया जा रहा है कि इन खतरनाक युवकों से लड़कियां सावधान रहें।
पीटने वाले लोग वीडियो में आरोप लगा रहे हैं कि यह पकड़े गए 2 युवक जाली फेसबुक अकाउंट बनाकर भोली भाली लड़कियों को गुमराह करते और फंसाते हैं और फिर उन्हें आगे बेच देते हैं । यह वीडियो किस गांव की है ? और पकड़े गए युवक कौन है ? और किस घटना को लेकर उनकी पिटाई की जा रही है ? इस संबंधी अभी कुछ तक पता कुछ पता नहीं चला मगर लोगों द्वारा पूछने पर वह युवक खुद को फिरोजपुर के रहने वाले बताते हैं, मगर अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी और पुलिस द्वारा इनका पता लगाने और घटना संबंधी जानकारी लेने के लिए कार्रवाई की जा रही है।