सावधान! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे ऐसी सब्जियां, Video देख हैरान रह जाएंगे आप
punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 09:42 AM (IST)

जालंधर: सोशल मीडिया पर जालंधर की मकसूदा मंडी की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक सब्ज़ी बेचने वाला प्रवासी व्यक्ति मंडी के नज़दीक खड़े गंदे पानी में पैरों के साथ अदरक धो रहा है।
उक्त वीडियो सब्जियां खरीदने वाले लोगों को सोचने पर मजबूर कर देगी और उन्हें सावधान भी कर देगी कि जो वे सब्जियां खा रहे हैं, वह साफ़ -सुथरी हैं या नहीं। इसको लेकर जब एक महिला उसके साथ इस तरह गंदे पानी में पैरों के साथ अदरक धोने के बारे बात करती है तो वह आगे से उसके साथ बहस करता है।
पैरों के साथ सब्ज़ी धोने वाला उक्त व्यक्ति महिला को अपना नाम रवीन्द्र (जो बिहार का रहने वाला है) बताता है। महिला की तरफ से वीडियो बनती देख उक्त सब्ज़ी वाला बाद में अदरक को साफ़ पानी में धोने का नाटक करने लग पड़ता है।