2 गुटों में जमकर चला खूनी खेल! सरेआम चली गोलियां, हैरान कर देगा Video
punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 03:25 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर के निकटवर्ती गांव गामें वाला में 2 गुटों के बीच हुई लड़ाई के दौरान ईंटें और गोलियां चलाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस लड़ाई झगड़े में गोलियां लगने से यूनस नामक युवक की तथा एक और करीब 27 वर्षीय युवक सुरेंद्र सिंह की मौत हुई है जिसके पेट में गोली लगी थी और उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मृतक यूनस के भाई जसवीर सिंह ने बताया कि उनके गांव में कुछ लोग नशा बेचने का धंधा करते हैं जिनके पास अवैध हथियार भी है ।उसने आरोप लगाते हुए बताया कि इन युवकों को जब नशा ना बेचने के लिए कहा गया तो इसी रंजिश को लेकर उन्होंने बाहर से युवाओं को बुलाकर उन पर ईंटों से हमला कर दिया और उन पर गोलियां चलाई और एक गोली उसके भाई यूनस को लगी जिसकी मौत मौके पर ही मौत हो गई ।
दूसरी और करीब 27 वर्षीय युवक सुरेंद्र सिंह की हुई मौत संबंधी उसके रिश्तेदार दलेर सिंह वासी गांव गामें वाला ने पुलिस को बयान दर्ज करवाते हुए बताया है कि हरबंस सिंह और इंद्रजीत सिंह दोनों गुटों के बीच लड़ाई हो रही थी और ईंट रोडे तथा गोलियां चल रही थी और लड़ाई झगड़े और गोलियां चलने की आवाज सुनकर जब उसका भाई सुरेंद्र सिंह अपने घर की छत पर गया तो नामजद लोगों ने उसकी और गोली चला दी जो सुरेंद्र सिंह के पेट में लगी जिसकी अस्पताल लेजाते समय मौत हो गई। थाना ममदोट के एसएचओ इंस्पेक्टर लेखराज ने संपर्क करने पर बताया के पुलिस द्वारा इन हुई हत्याओं को हत्यारो के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस के सामने यह बात आई है कि गली में से निकलने और छोटी मोटी बातों के विवाद को लेकर यह झगड़ा हुआ है और पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या कुछ लोगों को नशीले पदार्थों बेचने से रोकने पर उस रंजिश को लेकर यह लड़ाई झगड़ा हुआ है ?
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Odisha Train Accident: रोजी-रोटी के लिए घर से निकले थे बिहार के मजदूर, केरल पहुंचने से पहले मिली मौत

यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

रविवार के दिन न करें ये काम, वरना आपका जीवन पड़ जाएगा संकट में

Vat Savitri Purnima 2023: पति का बेतहाशा प्यार पाने के लिए आज सुहागिन महिलाएं करें इस तरह पूजा