भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई, रिश्वत लेता पुलिस कर्मी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2024 - 07:54 PM (IST)
अमृतसर: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में अमृतसर शहर की पुलिस चौकी ग्रीन एवेन्यू में तैनात पुलिसकर्मी निशान सिंह को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी को अमृतसर के नवी आबादी निवासी राजिंदर सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि उक्त पुलिसकर्मी रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
यह भी पढ़ें : Hello...विदेश से वकील बोल रहा हूं, अगर आपको भी आए ऐसी Call तो रहें Alert
प्रवक्ता ने आगे बताया कि विजिलेंस ब्यूरो अमृतसर रेंज ने इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद जाल बिछाया और उक्त पुलिसकर्मी को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 3,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस टीम ने मौके पर ही उसके कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद कर ली। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन अमृतसर रेंज में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : Punjab के टोल प्लाजा इस तारीख तक रहेंगे Free, नहीं लगेगा टोल टैक्स
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here