Vigilance Action : 5 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में ए.एस.आई. गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 11:34 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने बुधवार को भ्रष्टाचार के विरोध में शुरू की गई मुहिम के चलते लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट में स्थित थाना डेहलों में तैनात ए.एस.आई. को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान ए.एस.आई. दलजीत सिंह के रूप में की गई है। इस सम्बन्धी आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त ए.एस.आई. को चन्दनप्रीत सिंह निवासी दोराहा कस्बा लुधियाना की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है, जिसने इस सम्बन्धी मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर शिकायत दर्ज करवाई थी। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी आनलाईन शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त पुलिस अधिकारी ने थाना डेहलों में दर्ज एक पुलिस केस में हाईकोर्ट के अंतरिम हुक्मों अनुसार जांच में शामिल करने के लिए पहले ही उससे 5000 रुपए रिश्वत वसूली थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त पुलिस अधिकारी ने उसको धमकाते हुए एस.एच.ओ. डेहलों के नाम पर 25,000 रुपए और रिश्वत की मांग की है और कहा कि यदि उक्त रकम अदा न की गई तो उसकी जमानत रद्द करवा दी जाएगी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत के पैसों की अदायगी सम्बन्धी ए.एस.आई. से हुई बातचीत रिकार्ड कर ली थी, जो कि सबूत के तौर पर विजीलैंस ब्यूरो को सौंप दी है।

प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस ब्यूरो रेंज लुधियाना ने शिकायत की जांच की और आरोपी पुलिस अधिकारी को शिकायतकर्ता से 5000 रुपए की रिश्वत लेने और 25,000 रुपए अतिरिक्त रिश्वत की मांग करने का आरोपी पाया गया, जिस पर उसे गिरफ़्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News