Vigilance Action : रिश्वतखोरी के आरोप में नगर निगम का सुपरवाइजर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 08:55 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने बुधवार को नगर निगम के जोन डी में तैनात सुपरवाइजर दर्शन लाल को एक सफाई सेवक से वेतन जारी करने के एवज में 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू किया गया है। विजीलेंस की टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत थाना विजीलैंस ब्यूरो रेंज लुधियाना में मामला दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी। आरोपी को वीरवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा ।

जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता अरुण कुमार ने विजीलैंस ब्यूरो लुधियाना रेंज दफ़्तर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि सुपरवाइजऱ दर्शन लाल सभी सफ़ाई सेवकों से उनकी ग़ैर- हाजिऱी मार्क करने का डर दिखाकर उनसे 1000 रुपए प्रति माह ले रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि रेगुलर होने के बाद उसे 6 महीनों का वेतन मिला था और मुलजिम सुपरवाइजऱ वेतन जारी करने के बदले उससे 6000 रुपए (1000 रुपए प्रति माह) की माँग कर रहा था और धमकी दे रहा था कि रिश्वत न देने की सूरत में वह भविष्य में उसकी ग़ैर- हाजिऱी लगाकर उसे परेशान करेगा। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ब्यूरों की तरफ से एक टीम गठित की गई थी। पुलिस ने ट्रैप लगाकर हैबोवाल इलाके से सुपरवाइजऱ दर्शन लाल को सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 6000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर उससे रिश्वत में ली गई राशि भी बरामद कर ली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News