Vigilance Action : 2 लाख रुपए रिश्वत लेता एस.डी.ओ. काबू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 09:06 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरू की मुहिम के अंतर्गत आज बी.डी.पी.ओ. दफ्तर फतेहगढ साहिब में तैनात एस.डी.ओ. पंचायती राज अमरजीत कुमार को फंडों के प्रयोग सम्बन्धी सर्टिफिकेट (यू.सी.) जारी करने के एवज में 2 लाख रुपए रिश्वत लेने के दोष अधीन काबू किया है। विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि तहसील राजपुरा के गांव बसंतपुरा के निवासी गुरमीत सिंह की शिकायत पर उक्त एस.डी.ओ. को गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने थाना विजीलैंस ब्यूरोए पटियाला रेंज में शिकायत दर्ज करवाई कि उक्त एस.डी.ओ. ने उसके गांव में करवाए गए विकास कामों संबंधी फंडों के प्रयोग संबंधी सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। 

प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिक जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगा कर उक्त एस.डी.ओ. को सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 2 लाख रुपए लेते हुए मौके पर काबू कर लिया। इस सम्बन्धी एस.डी.ओ. अमरजीत कुमार के खि़लाफ थाना विजीलैंस ब्यूरो पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News