Vigilance Action: SHO और ASI रिश्वतखोरी के मामले में Arrest

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 09:25 PM (IST)

होशियारपुर: पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया हुआ है और पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा सख़्त कार्रवाई करते हुए अब तक कई आरोपियों को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं अब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना दसूहा ज़िला होशियारपुर में तैनात एस.एच.ओ. और उसके चालक ए.एस.आई. को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस ब्यूरो द्वारा ये कार्रवाई बलविंदर सिंह की शिकायत के आधार पर की गई है। मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस ब्यूरो की होशियारपुर यूनिट के इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह द्वारा आरोपी एस.एच.ओ. बलविंदर सिंह और ए.एस.आई. योगराज थाना दसूहा, ज़िला होशियारपुर को शिकायतकर्ता बलविंदर सिंह से 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है।

गौरतलब है कि उक्त आरोपी इंस्पेक्टर ने शिकायकर्ता के ताये के लड़के और उसके सगे भाई पर पर्चा दर्ज़ न करने की एवज़ में रिश्वत के तौर पर एक लाख रुपए की मांग की। विजिलेंस के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता के ताये के लड़के ने थाना दसूहा में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करवाया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अचानक पुलिस थाने में किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहसबाज़ी शुरू हो गई थी और बात हाथापाई तक पहुंच गई। जिसके बाद उक्त आरोपी इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता को थाने में बुलाया और उसके ताये के लड़के और उसके सगे भाई के विरुद्ध पर्चा दर्ज़ करने की बात कही।

जिस पर उसने उक्त पुलिस इंस्पेक्टर से मिन्नतें कीं कि वह पर्चा दर्ज़ न करे और इसी के एवज़ में आरोपी एस.एच.ओ. ने शिकायतकर्ता बलविंदर सिंह से एक लाख रुपए की मांग की लेकिन बड़ी मिन्नतें करने के बाद वह 50 हज़ार रुपए लेने के लिए माना और उसने मौके पर ही 20 हज़ार रुपए लेकर उसके भाइयों को छोड़ दिया। इसके बाद वह शेष रकम की मांग करने लगा जिस पर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को इसकी शिकायत दी और फिर जाल बिछा कर विजिलेंस ने आरोपियों को रंगे हाथों काबू कर लिया। उक्त आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर उनका रिमांड हासिल किया जायेगा और विजिलेंस द्वारा आगे की तफ्तीश की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News