Vigilance Action : रिश्वतखोरी के मामले में सब इंस्पैक्टर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 11:49 PM (IST)

तरनतारन (रमन): विजीलैंस विभाग द्वारा जिले में तैनात एक सब इंस्पैक्टर को 7 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। थाना विजीलैंस अमृतसर में मामला दर्ज करते हुए अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

एस.एस.पी. विजीलैंस अमृतसर वरिंदर सिंह संधू ने बताया कि तरनतारन में तैनात सब इंस्पैक्टर को गिरफ्तार करने के लिए ट्रैप लगाया गया था। विजीलैंस को शिकायतकर्ता निर्मल सिंह पुत्र सर्वन सिंह निवासी कसेल ने सूचित किया कि उसके सगे भाई दिलजीत सिंह के खिलाफ थाना सराए अमानत खां में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज मामले संबंधित केस का चालान सरकारी वकील से चैक करवाने व अदालत में देने संबंधित थाना सराए अमानत खां में तैनात सब इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह 7 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। विजीलैंस विभाग द्वारा लगाए गए ट्रैप के दौरान गुरुवार को सब इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह को गवाहों की उपस्थिति में गिरफ्तार कर लिया गया है। दिलबाग सिंह से 7 हजार रुपए की राशि भी बरामद कर ली गई है। उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News