Vigilance Action: रिश्वत लेता सिपाही Arrest, सब-इंस्पेक्टर और पत्रकार पर भी केस दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 08:45 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत आज साइबर सेल पटियाला में तैनात सिपाही करमबीर सिंह को 10,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक सब-इंस्पेक्टर (SI) और एक पत्रकार के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। विजिलेंस ब्यूरो ने यह कार्रवाई पटियाला के रहने वाले प्रदीप सिंह की शिकायत पर की है। विजिलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदीप सिंह ने पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो पटियाला पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई कि उसका (प्रदीप) और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा है जिसकी जांच साइबर सेल पटियाला के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर (एस.आई.) प्रितपाल सिंह को सौंपी गई थी।
शिकायतकर्ता के मुताबिक प्रितपाल सिंह के साथ उसकी मुलाकात प्रेस रिपोर्टर एस.एस. मल्होत्रा के माध्यम से हुई। एस.आई. प्रितपाल ने उसे कहा कि उसके साथ तैनात सिपाही करमबीर सिंह के पास जाकर वह उसे पूरे मामले की जानकारी दे। इसके बाद जब शिकायतकर्ता करमबीर सिंह से मिला तो उसने शिकायतकर्ता के पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने के बदले में उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से रिश्वत के रूप में 10,000 रुपए की पहली किश्त लेते समय कांस्टेबल करमबीर सिंह को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना विजिलेंस ब्यूरो पटियाला में एस.आई. प्रितपाल सिंह, सिपाही करमबीर सिंह और पत्रकार मल्होत्रा के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here