विजिलेंस विभाग की भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई, रंगे हाथों पकड़े ASI

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 11:15 AM (IST)

चंडीगढ़/मोहाली (रमनजीत सिंह, प्रदीप) : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने गुरुवार को पंजाब पुलिस के दो सहायक सब-इंस्पेक्टरों (एएसआई) बलजिंदर सिंह मंड पुलिस चौकी फेज-6 के प्रभारी एस.ए.एस. नगर और इसी पुलिस चौकी में तैनात  उसके साथी ए.एस.आई. कुलदीप सिंह को 25 हजार रुपए रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मियों को  रविंदर कुमार निवासी मुंडिया कलां लुधियाना की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।  शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और बताया कि पारस नाम के उसके दोस्त को उक्त थाना प्रभारी ने शराब के मामले में गिरफ्तार किया था और दोनों पुलिसकर्मी अदालत से पारस, जिसकी आने वाले समय में शादी तय ती, की जमानत करवाने में मदद करने के बदले पहले ही अलग-अलग तरीकों से 45,000 रुपए लिए जा चुके थे। 

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त पुलिसकर्मी अब उसी शराब मामले में पारस के साथ उसके एक अन्य दोस्त हरमीत सिंह को बतौर सह-आरोपी शामिल करने के बदले 50 हजार रुपए और मांग रहे हैं। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपों की प्रारंभिक जांच के बाद फ्लाइंग स्क्वॉड-1, पंजाब, एस.ए.एस. नगर टीम ने जाल बिछाया और पुलिस इंचार्ज बलविंदर सिंह मंड को 2 सरकारी गवाहों की हाजरी में शिकायतकर्ता की ओर से 25 हजार रुपए रिश्वत लेते मौके पर ही काबू कर लिया। साथ ही इस मामले के जांच अधिकारी व बलजिंदर सिंह मंड के साथी कर्मचारी ए.एस.आई. कुलदीप सिंह को भी विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News