विजिलेंस का कसता शिकंजा, PA मीनू के करीबियों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2022 - 10:00 AM (IST)

लुधियाना(राज): अनाज मंडी ट्रांसपोर्टेशन टैंडर घोटाले में पूर्व मंत्री आशु के पी.ए. मीनू मल्होत्रा को पकड़ने के लिए विजिलेंस ने शिकंजा कस दिया है। शुक्रवार को विजिलेंस की टीमों ने उसके कई नजदीकियों के घरों में दबिश दी और कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। केस दर्ज होने के बाद से मीनू फरार चल रहा है। आशु के ऑफिस में बैठने वाले पी.ए. इंदी के घर भी विजिलेंस ने छापेमारी की। इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट का केस दर्ज होने के बाद से इंदी फरार चल रहा है। उधर, पूर्व मंत्री आशु का 4 दिन का पुलिस रिमांड आज खत्म हो रहा है। शनिवार को विजिलेंस टीम दोबारा आशु को अदालत में पेश करेगी।
पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की गिरफ्तारी के बाद कई कांग्रेसियों को डर सताने लगा है कि कहीं वे विजिलेंस के राडार पर न आ जाएं। सूत्रों की मानें तो इस घोटाले के तार मुल्लांपुर, रायकोट और आसपास की मंडियों के साथ जुड़ते नजर आ रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि आरोपी तेलू राम ने विजिलेंस को बताया है कि जिन जगहों पर मंडियों का क्लस्टर था, उनको लेने के बाद उसने वहां के कई नेताओं को हिस्सा दिया था। तेलू राम की एक डायरी भी विजिलेंस के हाथ लगी है जिसमें कई नेताओं के नाम हैं और उनके नाम के आगे पेमैंट लिखी हुई है।
आशु खा रहे घर का खाना, रात को मिल रहा वी.आई.पी. ट्रीटमैंट
सूत्र बताते हैं कि पूर्व मंत्री आशु के लिए खाना घर से जा रहा है। दिन में आशु को एक अलग कमरे में बैठाया जाता है, मगर रात को वी.आई.पी. ट्रीटमैंट दिया जा रहा है व ए.सी. रूम में सुलाया जाता है। दिन में आशु जिस कमरे में बैठे होते हैं वहां उनके साथ एक पुलिस मुलाजिम होता है, जोकि उनका ध्यान रखता है। पूर्व मंत्री से मुलाकात के लिए सिर्फ उनके भाई पार्षद नरेंद्र शर्मा को इजाजत मिलती है। वह सेहत संबंधी जानकारी ले रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

Delhi Murder: दिल्ली पुलिस ने बरामद किया वो चाकू जिससे साहिल ने 21 वार कर ली थी साक्षी की जान

Noida News: 9 दिन बाद मासूम को मिली मां की गोद, महिला ने बताया बच्चा चोरी का मकसद....जानकर हर कोई रह गया दंग

शाह बोले- CBI-ज्यूडिशियल कमीशन करेंगे मणिपुर हिंसा की जांच, लिया जाएगा सख्त एक्शन