बीके विरदी के घर सर्च करने गई विजिलेंस टीम बैरंग लौटी, नहीं मिले डीईटीसी

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 11:35 AM (IST)

जालंधर (वरुण): : जी.एस.टी. विभाग के फरार डी.ई.टी.सी. बीके विरदी के ससुर के जी.टी.बी. नगर स्थित कोठी में विजीलैंस की टीम ने रेड की है। टीम ने ये रेड इस सूचना पर की थी कि विरदी कोठी में मौजूद हैं। लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद विजिलेंस के अधिकारी मौके से निकल गए। 

PunjabKesari

विजीलैंस के डी.एस.पी. दलबीर सिंह का कहना था कि विरदी की गिरफ्तारी के लिए यह रेड की गई लेकिन उनके परिजन सहयोग नही कर रहे जिस कारण वह लोग कोठी में दाखिल नहीं हो पा रहे हैं।  गौरतलब है कि विरदी समेत अन्य उच्च अधिकारियों के खिलाफ मोहाली में केस दर्ज किया गया था जिसके बाद से मोहाली समेत जालंधर की  विजीलैंस टीम और लोकल पुलिस ने विरदी के घर रेड कर रही हैं। 
 

 

PunjabKesari

उधर इस बारे में बीके विरदी की पत्नी सोनिया विरदी का कहना है कि उनके पिता ने विजिलेंस के अधिकारियों को कहा ता कि बीके विरदी घर में नहीं हैं। जब तक उन लोगों ने घर की चाबी उपलब्ध करवाई तब तक विजिलेंस के अधिकारी व स्टाफ मौके से निकल गए। उन्होंने कहा कि बीके विरदी घर में थे ही नहीं और विजिलेंस ने बेवजह उन्हें तथा आसपास के लोगों को परेशान किया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News