विजिलेंस ने शुरू की स्पोर्ट्स किट खरीद घोटाले की जांच, कई अधिकारियों पर गिरेगी गाज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 01:06 PM (IST)

जालंधर : पंजाब के खेल विभाग में खेल माफिया की व्यापकता और अनियमितता के संबंध में प्राप्त हुई शिकायतों को लेकर विजिलेंस विभाग ने जांच शुरू कर दी है। मामला पूर्व कांग्रेस सरकार के समय खेल विभाग में बहुकरोड़ी स्पोर्ट्स किट खरीद घोटाले से जुड़ा है। इस घोटाले में आला अफसरों सहित खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि व्हिसल ब्लोअर रिटायर्ड पी.सी.एस. इकबाल सिंह संधू ने गत वर्ष सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस घोटाले का पर्दाफाश किया था। इकबाल सिंह संधू ने मामला उजागर करते हुए सवाल खड़ा किया था कि पूर्व सरकार द्वारा किन हालात में सुखबीर सिंह ग्रेवाल को 2019 में खेल विभाग में करोड़ों रुपए की अनियमितताओं और वित्तीय घोटाले का दोषी पाए जाने के बावजूद 69 साल की उम्र में पंजाब खेल संस्थान में निदेशक (प्रशिक्षण एवं पाठ्यक्रम) के पद पर नियुक्त किया गया है।

खरीद घोटाले को कैसे दिया गया अंजाम

गत वर्ष विधानसभा चुनावों से पूर्व खेल विभाग के पास 3.33 करोड़ रुपए (11000 खिलाडियों के लिए प्रति खिलाड़ी 3000 रुपए) का बजट उपलब्ध था लेकिन आदर्श आचार संहिता जल्द लागू होने की आशंका के मद्देनजर खेल विभाग द्वारा डायरेक्ट वैनिफिट ट्रांसफर योजना शुरू की गई। इसके तहत प्रत्येक खिलाड़ी के बैंक खाते में सीधे 3000 रुपए भेजे जा सकते थे ताकि खिलाड़ी स्वयं अपनी आवश्यकता के अनुसार किट खरीद सकें। खेल विभाग ने एक गूगल शीट तैयार की, जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी के बैंक खातों सहित उनके प्रशिक्षकों के माध्यम से विवरण भरा गया। 

संधू ने बताया था कि उनके पास प्रत्येक खिलाड़ी का नाम, मोबाइल नंबर और पता है, जिसे वह जल्द सार्वजनिक करेंगे। परमिंद्र पाल सिंह, निदेशक (खेल), पंजाब ने डाटा संग्रह और प्रति खिलाड़ी 3000 रुपए के सीधे बैंक हस्तांतरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्योंकि उन्होंने अन्य विभागों में भी इस तरह की योजना को सफलतापूर्वक लागू किया था। जिन खिलाड़ियों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर हुए उनसे स्पोर्ट्स किट के लिए कोचों द्वारा फर्म/विक्रेताओं के नाम से चैक लिए गए। 

चैक फेल होने पर बुरे फंसे कोच

यह भी देखने में आया है कि इन किटों में खिलाड़ियों को अपर्याप्त सामग्री प्राप्त हुई। हॉकी खिलाड़ियों को एस्ट्रोटर्फ शूज, एथलीटों को स्पाइक्स, बास्केटबॉल प्लेयर्स को बास्केटबॉल शूज, टैनिस प्लेयर्स को टैनिस शूज दिए जाने थे, लेकिन इन खिलाड़ियों को 2 जोड़ी जॉगर शूज के साथ जींस दी गई। गौरतलब है कि चैक फेल होने के कारण संबंधित कोच की स्थिति काफी दयनीय हो गई थी, ऐसे में कोच को राशि देने की जिम्मेदारी फर्म को सौंपी गई थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News