मशहूर कार बाजार के मालिक पर विजीलैंस का शिकंजा, किया ये कारनामा
punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2022 - 07:23 PM (IST)

जालंधर : विजीलैंस ने शहर के नामी कारोबारी संगम कार बाजार के मालिक पर शिकंजा कसते हुए एफ.आई.आर. दर्ज की है। उक्त कारोबारी को RTA का सबसे बड़ा दलाल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि संगम कार बाजार के मालिक संजय मेहता के खिलाफ विजीलैंस ने एफआईआऱ दर्ज की है। संजय पर दिल्ली से गाड़ियां लाकर पंजाब में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर महंगे दामों पर बेचने के आरोप लगे हैं, जिसके बाद विजीलैंस ने उक्त कारोबारी पर करप्शन केस के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि जालंधर के मोटर व्हीकल इंस्पैक्टर नरेश कलेर के लिए कभी दलाली का काम करने वाला संजय मेहता आज संगम कार बाजार खोलकर कई नेताओं का चहेता बन गया। विजीलैंस ने संजय मेहता के साथ साथ शेरू, लवली, परमजीत बेदी, राजेश व सुरजीत को भी नामजद किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here