पंजाब में भाजपा को बड़ा झटका, जिला प्रधान ने पार्टी छोड़ थामा अकाली दल का हाथ

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 04:01 PM (IST)

फरीदकोट( गोतम): किसान बिलों को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा के साथ अपना नाता तोड़ने के बाद लगातार अकाली दल भाजपा में सेंध लगाने की कोशिश में है। उधर, भाजपा भी पंजाब की 117 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े होने कर सत्ता पर कायम होने की जुगाड़ में है।

PunjabKesari

इसी खींचतान के बीच पंजाब भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के फरीदकोट जिला प्रधान विजय छाबड़ा ने पार्टी को अलवीदा कह दिया है। छाबड़ा ने आज सुबह ही भाजपा की जिला इकाई को भंग कर दिया है, जिसके बाद किसी बड़ी हलचल की संभावना जताई जा रही थी। फरीदकोट में आज सुखबीर बादल की मौजूदगी में छाबड़ा ने अकाली दल ज्वाइन कर ली। उनका कहना है कि उन्होंने अकाली दल की नीतियों से प्रभावित होकर ही अकाली दल का दामन थामा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News