जहरीली शराब कारण हुई 3 मौतों के बाद एक्शन में गांव की पंचायत, पास किया खास प्रस्ताव
punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 11:16 AM (IST)

संगरूर (सिंगला) : हाल ही में गांव नमोल में शराब पीने से 3 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद ग्राम पंचायत ने सख्त कार्रवाई करते हुए नशे के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है। ये प्रस्ताव ग्राम पंचायत मिर्जा पत्ती नमोल और ग्राम पंचायत गांव नमोल द्वारा पारित किए गए हैं। इस संबंध में पीड़ित परिवारों का कहना है कि तीनों मजदूरों ने रात में एक साथ शराब पी थी। परिवार वालों का कहना है कि तीनों मजदूर गुरमेल सिंह, गुरतेज सिंह और चमकौर सिंह रात में एक साथ शराब पी रहे थे, लेकिन जब घर वालों ने सुबह उन्हें देखा तो तीनों की मौत हो चुकी थी।
इस संबंध में गांव वासियों का कहना है कि उनके गांव में काफी समय से शराब का कारोबार चल रहा था और उक्त मजदूरों की भी अवैध रूप से तैयार शराब पीने से मौत हुई है। प्रशासन पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि इसकी जानकारी न तो प्रशासन को है और न ही किसी और को। शराब बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा गांव आंदोलन करेगा।
क्या कहते हैं सरपंच
गांव नमोल के सरपंच दर्शन सिंह ने बताया कि आज गांव के प्रधानों, संगठनों, नंबरदारों और नेताओं द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि गांव में अवैध मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। किसी भी नशा बेचने वाले व्यक्ति को कोई जमानत नहीं दी जाएगी। पारित प्रस्ताव के अनुसार यदि किसी व्यक्ति ने नशा बेचने वाले व्यक्ति को जमानत दी है तो उसका भी सामाजिक बायकाट किया जाएगा। इससे दवा विक्रेता के मुखबिर का नाम भी गोपनीय रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here