नशे के खिलाफ इस तरह लड़ाई लड़ रहे हैं गांव बीड़तालाब के लोग

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 01:36 PM (IST)

बठिंडाः पंजाब में  फैले नशे को रोकने में कैप्टन सरकार नाकाम रहने पर राज्य में नशे के खिलाफ लोगों ने अपने ही स्तर पर मुहिम छेड़ दी है। जिले के कई गांवों में लोग खुलकर तस्करों के खिलाफ सामने आने लगे हैं। बठिंडा से 10 किमी दूर गांव बीड़तालाब में 5 साल में नशे से 25 से ज्यादा मौतों ने लोगों को झकझोर दिया। ऐसे में लोग अब गांव में दिन-रात ठीकरी पहरा लगाते हैं। ताकि कोई तस्कर गांव में कदम तक न रख सके। कई तस्करों को लोग पुलिस के हवाले भी कर चुके हैं। इसी तरह की पहल नशे के लिए बदनाम गांव बाडी, लेलेवाला में भी हुई।

गांव हिम्मतपुरा में बाबा अजीत सिंह युवक भलाई क्लब ने गांववासियों के साथ मिलकर नशा तस्करों को खदेड़ने का काम किया। गांव में नशेड़ियों का बायकॉटट हुआ। लोगों ने नशा बेचने वालों की कमर तोड़ने के लिए अपने स्तर पर खुफिया तंत्र बनाया और पुलिस को जानकारी देने लगे। हर घर को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इसमें बाकायदा नशा करने वाले नौजवानों की पहचान कर उन्हें नशा छुड़ाओ केंद्रों में दाखिल कराया गया। अब स्थिति यह है कि पूरे गांव में हर घर के बाहर 'नशा मुक्त परिवार' का बोर्ड लगा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News