पाकिस्तान में हिंसा भड़की, सिख श्रद्धालुओं का जत्था लाहौर में फंसा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 11:56 AM (IST)

मल्लांवाला (जसपाल सिंह): बीते दिन बैसाखी मनाने के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था अटारी से वाघा के रास्ते पाकिस्तान गया था, जिसे अभी तक लाहौर के गुरुद्वारा डेरा साहब में ही रोका गया है। मिली जानकारी अनुसार टी.ऐल.पी. नेता हुसैन मुहम्मद की गिरफ़्तारी के बाद कट्टरवादी संगठनों के वर्करों की तरफ से लाहौर में कई स्थानों पर हिंसा भड़क गई और स्थिति तनावपूर्ण बन गई।
इस कारण सुरक्षा के मद्देनज़र पाकिस्तान सरकार की तरफ से पाक पहुंचे तकरीबन एक हज़ार के करीब सिख श्रद्धालुओं को लाहौर के गुरुद्वारा डेरा साहिब में ही ठहराया गया है। भाई मर्दाना यादगारी कीर्तन दरबार सोसाइटी के प्रधान हरपाल सिंह भुल्लर ने सिख श्रद्धालुओं की सुरक्षा की कामना करते हुए पकिस्तान सरकार से अपील की है कि उनको हर तरह की सुरक्षा दी जाए।