विशाल इकट्ठ ने शहीदों की दी श्रद्धांजलि, किसानों के हक में ''मान सरकार'' को की यह मांग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 03:07 PM (IST)

अमृतसर (गुरिन्दर सागर): आज अमृतसर की भगतां वाला दाना मंडी में अमृतसर और गुरदासपुर के किसानों, मजदूरों और बीबियों की विशाल रैली की गई जिसमें सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके सपनों को पूरा करने का प्रण लिया। आज के विशाल इकट्ठ को संबोधन करते राज्य जनरल सचिव सरवण सिंह पंधेर, राज्य सीनियर उप प्रधान सविन्दर सिंह चुताला, राज्य दफ्तर सचिव गुरबचन सिंह चब्बा, रणजीत सिंह कलेरबाला ने कहा कि केंद्र सरकार अपने वादे मुताबिक 2022 आने पर भी किसानों की आमदन दोगुनी नहीं कर सकी बल्कि गेहूं की खरीद पर अनावश्यक शर्तें मढ़ रही है। एम.एस.पी. का गारंटी कानून बनाने से मुकर चुकी है और न ही दिल्ली वाले केस वापिस लिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : सरकार बदली पर बोर्ड नहीं, इस जगह पर आज भी लगा है 'साडा चन्नी साडा CM'

PunjabKesari

मतदान के बाद पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार विस्तार किया जा रहा है। चंडीगढ़ में अमित शाह की तरफ से मुलाजिम पर केंद्रीय कानून लागू करके और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड बीच में से राज्यों की हिस्सेदारी खत्म करके मोदी सरकार भारत के संघीय ढांचे को खत्म कर रही है। नेताओं ने कहा कि आने वाले समय में बड़े आंदोलन करके केंद्र सरकार को ऐसे फैसले वापिस लेने के लिए मजबूर करेंगे। जिला नेता लखविन्दर सिंह वरियाम, जरमनजीत सिंह बंडाला, गुरप्रीत सिंह खानपुर, परमजीत सिंह भूला हुआ, सकत्तर सिंह कोटला, बलदेव सिंह बग्गा ने कहा कि नई बनी भगवंत मान की सरकार की गरंटियां पूरी करे, किसानों मजदूरों का समूचा कर्ज खत्म किया जाए, कृषि के लिए कोई फायदेमंदी पॉलिसी बनाई जाए। इकट्ठ की तरफ से सर्वसम्मति के साथ प्रस्ताव पास करके वर्ल्ड बैंक, विश्व व्यापार संस्था, मुद्रा कोष फंड की नीतियां वापिस लेने की मांग की और देश भर के मुलाजिमों की तरफ से हड़ताल की पूर्ण हिमायत की। नेताओं ने ऐलान किया कि नशाबन्दी और पुलिस के साथ लंबे समय से लटकते मसले हल करने के लिए 16 अप्रैल को एस.एस.पी. देहाती आगे धरना दिया जाएगा। इस विशाल इकट्ठ को डाक कंवर दलीप सिंह, कवलजीत सिंह वन्नचड़ी, बीबी बलबीर कौर सारंगड़ा, हरजीत कौर नानोवाल आदि नेताओं ने भी संबोधन किया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News