कई कोशिशों के बावजूद नहीं सुलझा वॉलंटियर-BPEO विवाद!

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 10:50 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): सेखेवाल प्राइमरी स्कूल की एस.टी.आर. वॉलंटियर गगनदीप कौर व ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी, स्कूल की हेड टीचर व अध्यापिका के बीच शुरू हुआ विवाद डी.ई.ओ. व डिप्टी डी.ई.ओ. एलीमेंट्री की कई कोशिशों के बावजूद भी सुलझता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। डी.ई.ओ. बलदेव सिंह व डिप्टी डी.ई.ओ. मनोज कुमार ने वीरवार को करीब 8 घंटे तक इस विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के साथ कई बैठकें कीं लेकिन बात नजदीक आने के बाद फिर बिगड़ती गई।

इसी बीच बी.पी.ई.ओ. इंदु सूद तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल दाखिल हो गई। बताया जा रहा है कि इससे पहले एस.एस.ए. दफ्तर में ही उनको चक्कर आ गए और वहां मौजूद स्टाफ ने उन्हें संभाला। आज स्थिति काबू में रहे इसके लिए प्रशासन ने एस.एस.ए. ऑफिस में पुलिस फोर्स लगा रखी थी। वहीं वॉलंटियर गगनदीप कौर के पक्ष में आज ई.जी.एस, ए.आई.ई, एस.टी.आर. यूनियन पंजाब की स्टेट कमेटी से दविंदर सिंह संधू, गगन अबोहर, वीरपाल कौर  सिधाना, जिला प्रधान वीरपाल सिंह, राजिंदर सिंह, डी.टी.एफ. के जिला प्रधान दलजीत समराला, सेक्रेटरी हरजीत सुधार, गुरप्रीत सिंह खन्ना सहित सैंकड़ों  वॉलंटियर व अध्यापक नेता एस.एस.ए. दफ्तर पहुंचे।

जिन्होंने बी.पी.ई.ओ. व स्कूल की हेड टीचर व अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना देकर नारेबाजी की। इसी बीच डिप्टी डी.ई.ओ. मनोज कुमार ने प्रदर्शनकारी अध्यापकों को समझा कर शांत किया और दाेनों पक्षों की मीटिंग करवाई लेकिन किसी भी पक्ष ने एक-दूसरे की बात नहीं मानी। इस दौरान माहौल फिर गरमा गया और अध्यापकों ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी।

करीब 4 घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद डी.ई.ओ. बलदेव सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर बी.पी.ई.ओ. व स्टाफ सदस्यों और यूनियनों को समझा कर फिर मामला शांत करके समझौते की बात आगे बढ़ाई लेकिन फिर काफी वाद-विवाद के बाद दोनों पक्ष अपनी बात पर अड़े रहे। इसी बीच बी.पी.ई.ओ. ने तबीयत खराब होने की शिकायत की और मीटिंग से बाहर आकर दूसरे कमरे में जा रही थी कि उनको चक्कर आ गया। स्कूल स्टाफ के साथ वह मॉडल टाउन के निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची। उधर अपनी मांग न पूरी होती देख वॉलंटियर रमनदीप के पक्ष में आई यूनियनों ने डी.ई.ओ. को बी.पी.ई.ओ. के खिलाफ कल के मामले में शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग कर डाली।

जबरदस्ती समझौते का दबाव बनाया जा रहा: बी.पी.ई.ओ.

वहीं बी.पी.ई.ओ. इंदु सूद ने फोन पर बात करते हुए कहा कि यूनियनों की ओर से उन पर जबरदस्ती समझौता करने के साथ पुलिस में वॉलंटियर के खिलाफ स्टाफ द्वारा करवाई डी.डी.आर. वापिस लेने का दबाव बनाया जा रहा था जोकि उन्हें मंजूर नहीं। इसी वजह से मानसिक दबाव बढ़ने के चलते मेरा ब्लड प्रेशर हाई हो गया और स्टाफ के साथ एस.एस.ए. ऑफिस से सीधे अस्पताल इलाज के लिए पहुंची। बी.पी.ई.ओ. ने कहा कि वॉलंटियर रमनदीप यूनियन के जरिए मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।

जिला प्रधान डी.टी.एफ. दलजीत समराला ने कहा कि बी.पी.ई.ओ. के अस्पताल में दाखिल होने के बाद यूनियनों ने डी.ई.ओ. को अपनी शिकायत दे दी है। जिसमें कहा गया है कि वॉलंटियर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में बी.पी.ई.ओ. पर कार्रवाई के साथ आज अस्पताल में दाखिल होने पर उनकी सेहत की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड बिठाया जाए।

डिप्टी डी.ई.ओ. एलीमेंट्री मनोज कुमार ने कहा कि कल स्कूल स्टाफ की ओर से वॉलंटियर गगनदीप के खिलाफ जो डी.डी.आर. पुलिस में लिखवाई गई थी उसे वापिस लेने पर शाम को सहमति बनी है। अब स्कूल स्टाफ थाने जाकर डी.डी.आर. वापिस लेगा। आज शाम यूनियन ने भी एक शिकायत दी है जिसकी जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News