Ludhiana By Election: मतदान संपन्न, शाम 7 बजे तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

punjabkesari.in Thursday, Jun 19, 2025 - 08:48 PM (IST)

लुधियाना  :  लुधियाना पश्चिम सीट के उपचुनाव के लिए आज मतदान हुआ। मतदान निर्धारित समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शांतिपूर्ण तथा सुचारू रूप से संपन्न हुआ। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि शाम 7:00 बजे तक अपलोड किए गए डेटा के अनुसार, लगभग 51.33% मतदान दर्ज किया गया है। एक नई पहल के अंतर्गत, मतदान डेटा पोलिंग स्टेशन पर प्रिजाइडिंग अधिकारियों द्वारा ईसीआई नेट ऐप पर अपलोड किया गया। उल्लेखनीय है कि मतदान प्रतिशत के ये आंकड़े अनुमानित हैं। निर्वाचन संचालन नियम, 1961 के नियम 49एस के तहत, प्रिजाइडिंग अधिकारियों ने फॉर्म 17सी — जिसमें मतों की वास्तविक गिनती दर्ज होती है — उन उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंटों को दिया जो मतदान समाप्ति के समय पोलिंग बूथ पर उपस्थित थे।  

इन चुनावों के लिए 194 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए थे। चुनाव आयोग के हालिया निर्णय के अनुसार, एक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता रखने की सीमा के चलते 2 अतिरिक्त नए बूथ बनाए गए। प्रत्येक बूथ पर आवश्यक सुविधाओं के अलावा, पहली बार मतदाताओं की सुविधा हेतु 194 पोलिंग स्टेशनों पर मोबाइल जमा करवाने की सुविधा भी प्रदान की गई। एक महिला स्टाफ वाला, एक दिव्यांग स्टाफ वाला और 10 मॉडल पोलिंग स्टेशन भी बनाए गए।

ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच 3 फरवरी से 6 फरवरी 2025 तक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई। कमीशनिंग की प्रक्रिया 10 जून 2025 को उम्मीदवारों/उनके अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई। हर चरण में ईवीएम पर मॉक पोल कराया गया और परिणामों की जांच वीवीपैट स्लिप्स से मिलान कर की गई। पोलिंग बूथों पर तैनात की गई ईवीएम की सूची, उम्मीदवारों/उनके प्रतिनिधियों के साथ पहले ही साझा की जा चुकी थी और उन्हें दो चरणों की रैंडमाइजेशन प्रक्रिया से आवंटित किया गया।

चुनाव आयोग के जनरल ऑब्जर्वर की निगरानी में पोलिंग स्टाफ की ड्यूटी तीन चरणों की रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से लगाई गई। प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान, प्रत्येक प्रिजाइडिंग अधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से ईवीएम पर मॉक ड्रिल की, 100 यादृच्छिक मॉक वोट डाले, परिणाम की जांच की और उन्हें वीवीपैट स्लिप्स से मिलान किया। प्रशिक्षण के अंत में प्रिजाइडिंग अधिकारियों ने ईवीएम की पूर्ण निष्पक्षता और कार्यकुशलता पर भरोसा जताया।

मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण से लेकर मतदान तक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के साथ 2 बैठकें, ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 3 बैठकें और ईआरओ/आरओ स्तर पर 2 बैठकें आयोजित की गईं। चुनाव आयोग द्वारा उम्मीदवारों/प्रतिनिधियों को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देने हेतु अलग-अलग चरणों में कुल 2 बैठकें आयोजित की गईं।

संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को पोलिंग बूथ के प्रवेश द्वार से 100 मीटर की दूरी पर बूथ लगाने की अनुमति दी गई, जो विशेषकर उन मतदाताओं के लिए सुविधा जनक रही जो अपने मतदाता पर्ची साथ नहीं लाए थे।

कुल 239 मतदाताओं — जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के और दिव्यांगजन शामिल थे — ने घर से मतदान करने की इच्छा जताई। इन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई। यह प्रक्रिया उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विशेष रूप से गठित टीमों द्वारा पूरी की गई।

लुधियाना उपचुनाव : शाम 6 बजे तक 54% प्रतिशत हुई वोटिंग।

लुधियाना उपचुनाव : शाम 5 बजे तक 49.07% प्रतिशत हुई वोटिंग।

PunjabKesari

  • लुधियाना उपचुनाव : दोपहर 3 बजे तक 41.04 प्रतिशत वोटिंग हुई।
     

PunjabKesari

  • लुधियाना उपचुनाव : दोपहर 1 बजे तक 33.42 प्रतिशत वोटिंग हुई।
  • जिले के शिव हांडा ने डाला पहला वोट

PunjabKesari

 

PunjabKesari

PunjabKesari

  • वोटिंग के बीच जबरदस्त हंगामा। मालवा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु के बीच बहसबाजी हो गई।
  • इस दौरान ममता आशु ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रीह है। वोटिंग दौरान आम आदमी पार्टी ने बाहरी शहरों से गुंडे बुलाए हैं। ममता आशु ने कहा कि सुबह से शान्तिपूर्ण ढंग से चल रही वोटिंग का माहौल खराब करने कोशिश की जा रही है।  

PunjabKesari

  • पोलिंग बूथ पर बड़े उत्साह के साथ वोट डालने के लिए पहुंच रहे लोग
  • व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंची बुजुर्ग महिला

PunjabKesari

  • लुधियाना उपचुनाव : 11 बजे तक 21.51 प्रतिशत हुई वोटिंग 

PunjabKesari

PunjabKesari

  • शान्तिपूर्ण ढंग से वोटिंग जारी

PunjabKesari

  • लुधियाना उपचुनाव : 9 बजे तक 8.50 प्रतिशत हुई वोटिंग 

PunjabKesari

लुधियाना उप चुनाव में वोटिंग जोरो शोरों से जारी। लोगों में दिख रहा भारी उत्साह।

PunjabKesari

  • पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट (X) पर पोस्ट किया शेयर। लोगों से कहा अपने वोट के अधिकार का ज़रूर इस्तेमाल करें

PunjabKesari

  • वोटिंग दौरान बोलिंग बूथों पर सुरक्षा केलिए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
  • लुधियाना डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने डाला वोट। लोगों से कहा- आज आपका दिन लोकतंत्र का दिन है इसलिए मतदान जरूर करें।

PunjabKesari

  • कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने मालवा स्कूल में वोट डाला। 
  • वहीं, भाजपा के उम्मीदवार जीवन गुप्ता जैन स्कूल में तो 
  • आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा परिवार के साथ गुरु नानक पब्लिक स्कूल में वोट डालने पहुंचे।

वोट डालने के बाद आशु ने कहा कि मैंने अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाया है और मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाएं। उन्होंने कहा कि मैं पूरे निर्वाचन क्षेत्र में जनता की अदालत में पहुंचा हूं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आज मौसम की तरह नतीजे भी अनुकूल होंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari

आज इस विधानसभा क्षेत्र के 1,75,469 मतदाता 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 90 हजार 88 पुरुष, 85 हजार 371 महिलाएं और 10 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News