बठिंडा में वोट पड़ने का काम जारी, जानें अब तक कितने प्रतिशत हुई Voting

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 03:41 PM (IST)

बठिंडा (विजय): जिले में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया था और लोग लगातार मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। वार्ड नंबर-48 में लोगों द्वारा वोट डाले जा रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ बुजुर्ग और दिव्यांग लोग भी मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और वोट डाल रहे हैं। विधायक जगरूप सिंह गिल ने कहा कि मतदान का कार्य शांतिपूर्वक चल रहा है। दोपहर 3 बजे तक जिला बठिंडा की रिपोर्ट के अनुसार 58.01 प्रतिशत वोट मतदान हुआ है।

Bathinda election

आज शाम तक आ जाएंगे नतीजे

डिप्टी कमिश्नर-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के दौरान जिले के 39 विभिन्न वार्डों के 65676 नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिनमें 32002 पुरुष, 33669 महिलाएं और 5 थर्ड जेंडर शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान शाम 4 बजे तक होगा और मतदान के नतीजे आज शाम को ही घोषित कर दिए जाएंगे।

Municipal Election Bathinda

चुनाव मैदान में 152 उम्मीदवार

जिला चुनाव अधिकारी ने आगे बताया कि जिले के विभिन्न वार्डों से 152 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें बठिंडा के वार्ड 48 से 7, गोनियाना के वार्ड 9 से 3, लहरा मोहब्बत के 3, 5, 8 और वार्ड नंबर 10 से 10 उम्मीदवार शामिल हैं। 10, रामपुरा फूल के वार्ड नंबर 1-21 से 93, कोठा गुरु के वार्ड नंबर 2 से 3, भाईरूपा के 6 वार्ड नंबरों से 3 और तलवंडी साबो आदि के 10 अलग-अलग वार्डों से 33 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Bathinda Municipal Election

इस मौके पर अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी (विकास) रूपिंदर पाल सिंह ने कहा कि नथाना के वार्ड नंबर 6, मेहराज के वार्ड नंबर 8, कोठारू के वार्ड नंबर 2 और तलवंडी साबो के वार्ड नंबर 5, 6, 9, 10 और 15 में उम्मीदवार निर्विरोध विजेता रहे हैं। अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि बठिंडा, गोनियाना, लहरा मोहब्बत, रामपुरा फूल, भाईरूपा, मौड़ और तलवंडी साबो के 39 अलग-अलग वार्डों के लिए 65 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन चुनावों में लगभग 450 चुनाव कर्मचारी तैनात किये गये हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News