पंजाब में War on Drugs जारी, नशा तस्कर के आलीशान मकान पर चला बुलडोजर
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 04:31 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते गांव डीडा सांसियां में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत आज पुलिस द्वारा बुलडोजर चलाकर कई मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर कई नशा तस्करों के मकानों को ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार डीडा सांसियां गांव लंबे समय से नशा तस्करी कारोबार के लिए बदनाम रहा है।
जानकारी के अनुसार, 2024 में इस गांव के पास तीन युवकों के शव मिले थे जो नशे के साथ हुई थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने इस गांव में बड़े पैमाने पर नशा बेचने वालों को शिकंजा कसा गया था। अगर बात की जाए तो यहां पर अधिकतर नशा विक्रेताओं ने नहर विभाग की जमीन पर अपने मकान बनाए हुए हैं, जिसे पिछले दिन भी एक नशा तस्कर के मकान को गिराकर ध्वस्त कर दिया गया था और आज फिर नहर विभाग और पुलिस प्रशासन ने एक और मकान को गिरा दिया है। इस गांव में आज जो नशा तस्कर का घर गिराया गया है उस व्यक्ति के खिलाफ लगभग 21 मामले दर्ज थे, जिसने अपना घर बहुत बढ़िया तरीके से बनवाया था। घर में स्विमिंग पूल और कई अन्य सुविधाएं थीं, जो घर में बनाई गई थीं, जिन्हें आज पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।
इस अवसर पर एसएसपी गुरदासपुर आदित्य ने कहा कि पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा तथा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ शुरू किए गए मुहिम तहत जिले में अलग-अलग टीमों के माध्यम से सख्ती से काम किया जा रहा है तथा इस कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सख्ती आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here