Vigilance Action: 20 लाख रिश्वत लेने के मामले में SI सहित 3 के खिलाफ Warrant जारी
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 01:51 PM (IST)

फरीदकोट : रिश्वत लेने के आरोप में फरीदकोट के डी.एस.पी. को विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार करने के मामले में एस.आई. सहित 3 और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। गौरतलब है कि फिरोजपुर की विजिलेंस टीम ने फरीदकोट के डी.एस.पी. सुशील कुमार को 20 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया है। इस संबंध में विजिलेंस टीम लंबे समय से जांच में जुटी हुई थी। जानकारी के अनुसार जिले में कोटसुखिया में डेरा बाबा हरका दास के मुखी संत बाबा दयाल सिंह की हत्या के केस में आई.जी. के नाम पर 20 लाख रुपए रिश्वत मांगी गई। इस केस में फरीदकोट के डी.एस.पी. सुशील कुमार को गत दिन गिरफ्तार कर लिया गया है।
डी.एस.पी. सुशील कुमार की अदालत में पेशी दौरान हुई सुनवाई के दौरान आरोपी एस.आई. खेम चंद पराशर, जस्सी ठेकेदार व मलकीत दास को गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। अब जल्द ही उक्त तीनों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बता दें 7 नवंबर 2019 को फरीदकोट के गांव कोटसुखिया में डेरा बाबा हरका दास के मुखी बाबा दयाल सिंह की हत्या के मामले में विजिलेंस को शिकायतकर्ता ने केस दर्ज करवाया था। इस हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी संत जरनैल दास ने पुलिस को आवदेन दिया और उसे इसे केस में उसे बेगुनाह करार दे दिया। इसके बाद शिकायतकर्ता बाबा गगन दास ने फरीदकोट में याचिका दायर की। इस केस की सुनवाई में कोर्ट ने आरोपी जरनैल सिंह को सम्मन जारी कर दिए और आई.जी. को तलब किया था।
हत्याकांड के केस को लेकर आरोपी डी.एस.पी. सुशील कुमार, एस.आई. खेम चंद पराशर, एस.पी. गगनेश कुमार शर्मा ने जसविंदर सिंह व मकलीत सिंह के जरिए शिकायतकर्ता बाबा गगन दास से आई.जी. फरीदकोट के नाम पर 50 लाख रुपए रिश्वत मांगी। बातचीत के दौरान सौदा 35 लाख में हुआ फिर उक्त ने पुलिस अधिकारियों ने 20 लाख रुपए ले भी लिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here