लुधियाना का बुड्ढा नाला उफान पर, शहर के इन इलाकों में भी घुसा पानी

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 04:27 PM (IST)

लुधियाना (मौदगिल): लुधियाना के कई इलाकों में बाढ़ का प्रकोप लगातार जारी है। शहर में पड़ता बुड्ढा नाला भी काफी उफान पर है जिसमें जलस्तर के बढ़ने से कई इलाकों में पानी घुस गया है तथा लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बुड्ढा नाले में जलस्तर के बढ़ने से लुधियाना के शिवपुरी पुली के आसपास इलाकों में भी पानी घुस गया है व कुंदनपुरी पुली को भी बंद कर पूरी तरह से दिया गया है।  

जिक्रयोग्य है कि पीछे से आ रहे तेज पानी के बहाव के चलते लुधियाना में बुड्ढा नाले ने कहर बरपाया हुआ है तथा जलस्तर के बढ़ने से शहर के इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है। लुधियाना के कई इलाकों में बुड्ढे नाले का गंदा पानी लोगों के घर में घुस गया है। वहीं सेंट्रल हल्के के माधोपुरी इलाके में करीब एक सप्ताह से लोग गंदे पानी में ही जीने को मजबूर है और आना जाना भी गंदे पानी से हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News