पानी का स्तर हुआ कम पर लोगों की मुसीबतें बढ़ी, अब कीचड़ और गंदगी ने किया जीना मुहाल

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 02:13 PM (IST)

जालंधर : पंजाब में मानसून की बारिश और हिमाचल से आए पानी के बहाव के कारण जिला में पिछले 6 दिनों बाढ़ जैसी स्थिति के बने हालात अब कुछ सामान्य होने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से बारिश के थमने और भाखड़ा-ब्यास डैम के फ्लड़ गेट न खोले जाने से शाहकोट, लोहियां व फिल्लौर के निचले गांवों में भरे पानी का स्तर कम होना शुरू हो गया है परंतु इसके बावजूद लोगों के मुसीबतों की बाढ़ खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जिन इलाकों में पानी का प्रकोप कम हुआ है वहीं घरों, दुकानों व खेतों में घुसी गंदगी और कीचड़ लोगों को परेशान कर रहा है।

PunjabKesari

इतना ही नहीं दयनीय हालातों से लोगों में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल की अगुवाई में जिला के सभी प्रशासनिक व अन्य विभागों के अधिकारी राहत प्रबंधों में जुटे रहें, वहीं निकाय मंत्री बलकार सिंह, सांसद सुशील रिंकू, सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल भी मोर्चा संभाले हुए हैं। सांसद सीचेवाल की संगत और मनरेगा के श्रमिक आज भी धुस्सी बांध की दरार को भरने व उसे पक्का करने के काम में जुटे रहे।

PunjabKesari

पानी का स्तर कम होने से एन.डी.आर.एफ., सेना की टीमें भी वापस लौटनी शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग व पशुपालन विभाग ने गावों के बाहर कैंप लगा रखे हैं जहां बीमार लोगों के इलाज के प्रबंध किए गए हैं। पावरकाम के अधिकारियों और कर्मचारियों की तरफ से बिजली की आपूर्ति के प्रबंध करने को लेकर जद्दोजहद की जा रही है। वहीं आज भी कईं गावों में 5-6 फुट तक पानी भरा हुआ है और प्रभावित लोग अपने घरों का सामान लेकर छत्तों पर डेरा डाले हुए हैं। अगर आने वाले दिनों में भी बारिश न हुई तो अगले चंद सप्ताह में हालात सामान्य जैसे हो सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News