बैसाखी से पहले सिखों के "मिनी हरिद्वार" पातालपुरी में पानी बंद

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 09:01 AM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब(संधू): बैसाखी से पहले गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब श्री कीरतपुर साहिब को जाने वाले पानी को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। इस पानी को भाखड़ा नहर से पातालपुरी साहिब तक नक्किया गेट से छोडऩे का समझौता भाखड़ा नहर बनने से पहले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों के बीच हुआ था।

श्री आनंदपुर साहिब हाइडल चैनल नहर की नंगल बांध से पानी की आपूर्ति बंद होने के बाद पातालपुरी साहिब को मिलने वाला पानी भी बंद हो गया है और भाखड़ा नहर में भी पानी की आपूर्ति कम होने के कारण नक्किया से पातालपुरी को जाने वाले गेट बंद कर दिए गए हैं। गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब में देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्री द्वारा मृतकों की अस्थियां डालने के लिए भी पानी नहीं बचा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News