हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में झरने व नदियां जमीं, ‘पंजाब-हरियाणा ठिठुरे’

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 09:26 AM (IST)

चंडीगढ़/शिमला: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व कश्मीर में बादल छाए रहने के कारण ऊपरी इलाके कोहरे की चपेट में आ गए हैं तथा हिमपात के कारण झरने, तालाब, नदी जल की ऊपरी परत सहित प्राकृतिक जल स्रोत जम गए हैं। पड़ोसी पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण पंजाब-हरियाणा सहित पूरे पश्चिमोत्तर क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ गई है। 

पहाड़ी राज्यों में हिमपात के बाद ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में पारा शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है तथा शीत लहर शुरू हो गई है। पंजाब में आदमपुर, बठिंडा तथा फरीदकोट का रात का पारा 5 से 6 डिग्री नीचे तक चला गया। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम खुश्क रहने तथा पारे में गिरावट आने के आसार हैं। क्षेत्र में हल्की धुंध पडऩे की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News