भारत-पाक सरहद पर हैंड ग्रेनेड और कारतूस बरामद, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 01:27 PM (IST)

अमृतसरः भारत-पाक सरहद नजदीक हैंड ग्रेनेड और 15 कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार भिंडी सैदा थाने अधीन आते भारत-पाक सीमा के बी. ओ.पी. बुर्ज नजदीक बी. एस.एफ. की 183 बटालियन में एक हैंड ग्रेनेड और 15 कारतूस बरामद हुए है। सूत्रों अनुसार बी. एस. एफ. जवानों को उक्त हथियार सफाई के दौरान मिले, जिसे पुलिस थाना भिंडी सैदा के हवाले कर दिया गया है।