Alert: पंजाब में Mask पहनना हुआ जरूरी, अभी-अभी आई बड़ी खबर
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 02:00 PM (IST)
पंजाब डेस्क : चीन से फैले ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के भारत में दस्तक देने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया। इसको लेकर अब पंजाब का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों से घरों से बाहर निकलते समय मास्क पहनने की अपील की है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को देखते हुए हैल्थ विभाग ने भी अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं।
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा है कि, इस बीमारी से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। पंजाब में अभी तक इसका कोई मामला सामने नहीं आया है। पंजाब सरकार केंद्र के संपर्क में है और वायरस के प्रसार के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति के लिए तैयार है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहन कर जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यह वायरस कोरोना जितना गंभीर नहीं है बल्कि यह फ्लू जैसे लक्षणों वाला एक हल्का वायरस है और इससे जान को खतरा नहीं है।
मुफ्त होगा इलाज
डॉ. बलबीर सिंह ने आगे कहा कि पंजाब का स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह की स्थिति से लड़ने के लिए तैयार है। यह कोई नया वायरस नहीं है और न ही जानलेवा है। जिन लोगों को अस्थमा जैसी सांस की बीमारी है उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाना चाहिए। इसके साथ ही अगर आपको बाहर जाना है तो मास्क पहनकर ही निकलें। लोगों को इससे घबराना नहीं चाहिए। कोरोना से हम सभी बहुत कुछ सीखा है और हम हर तरह से तैयार हैं। राज्य के डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया है और उन्हें एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। पंजाब में हर तरह का इलाज मुफ्त होगा।
क्या है HMPV के लक्षण
यह वायरस छोटे बच्चों और बुजुर्गों विशेषकर कम इम्यूनिटी वाले लोगों को अपनी जकड़ में लेता है। इस वायरस में खांसी, बुखार, नाक बंद होना, सांस लेने में दिक्कत, थकान महसूस होना, गले में खराश, शरीर पर लाल निशान आदि शामिल हैं। इस वायरस की खास बात यह है कि यह सांस प्रणाली के जरिए 2 लोगों के बीच तेजी से फैलता है। इसमें लोगों से संपर्क जैसे हाथ मिलाना या वायरस से दूषित किसी चीज को छूना भी शामिल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here