पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी Update, मौसम विभाग ने जारी की भविष्यवाणी

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 03:34 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को  बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है पर 10 अगस्त को यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 

Punjab : बारिश को लेकर Alert जारी, इन इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी -  punjab yellow alert issued regarding rain-mobile

विभाग द्वारा बारिश की संभावना सिर्फ 5 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में की गई है। अन्य जिलों में बारीश की संभावना बहुत कम है। बता दें कि राज्य में अगस्त महीने में मानसून के सरगर्म होने की संभावना थी पर इसके बावजूद कई इलाके पहली बरसात को तरस रहे है। इसी महीने 29 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। 

Weather: पंजाब में बारिश को लेकर येलो अलर्ट, जानें आने वाले दिनों का हाल -  weather yellow alert regarding rain in punjab-mobile

बुधवार को कई जिलों में हलकी बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के औसत तापमान में 2.5 डिग्री की गिरवाट दर्ज की गई है, जिससे तापमान आम जैसा हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News