Video: मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 48 घंटों में होगी भारी बारिश

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 06:42 PM (IST)

चंडीगढ़: मौसम विभाग ने पंजाब में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान पंजाब के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के निर्देशक सुरिन्दर पाल ने बताया कि पंजाब के मालवा क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। दूसरी तरफ राज्य में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग स्थानों पर हल्की-हल्की बारिश हो रही है। जबकि अगले 48 घंटों में भारी बारिश आने की संभावना है और इसको लेकर मौसम विभाग पंजाब सरकार को चेतावनी भी जारी कर चुका है।

Image result for मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 48 घंटों में होगी भारी बारिश

उधर, मौसम विभाग की प्रमुख डा. प्रभजोत कौर के मुताबिक यह बारिश जहां धान की फसल के लिए लाभदायक है, वहीं सब्जियों में यह हानिकारक साबित हो सकता है। ज्यादा पानी खड़ा होने के कारण सब्जियों को नुक्सान पहुंच सकता है, लिहाजा किसानों को इसकी तरफ खास ध्यान देना होगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News