पंजाब में बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश के साथ चली ठंडी हवाएं

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 09:02 PM (IST)

जालंधर  : पंजाब में आज शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल जाने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है। दरअसल पंजाब के कुछ इलाकों में हुई तेज बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। शुक्रवार यानी कि आज शाम पंजाब के कई हिस्सों में काले बादल छा गए और कई जगहों पर तेज आंधी के साथ बारिश हुई। पंजाब में मौसम में बदलाव के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही थीं। 

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी का मौसम जोर पकड़ रहा था और तापमान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा था, जिसके कारण आम लोग गर्मी से तौबा करने लगे थे, लेकिन आज जालंधर के साथ-साथ पंजाब में भी कई जगह-जगह बारिश हुई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है और गर्मी से राहत मिलती दिख रही है। ज्यादातर लोग भी जो पिछले कुछ दिनों से गर्मी से परेशान थे, मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News