Weather Punjab: आने वाले 2 दिनों में छा जाएगा Monsoon, जानें मौसम का पूरा Update

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 09:23 AM (IST)

लुधियाना: दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की स्थिति सक्रिय लग रही है जिस कारण देश के बाकी हिस्सों खासतौर पर राजस्थान, हरियाणा व पंजाब के बाकी रहते हिस्सों में मानसून एक्टिव हो जाएगा।

मानसून कारण पंजाब के कई क्षेत्रों में 3 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। पड़ोसी राज्य हरियाणा में मानसून अधिक एक्टिव लग रहा है जिस कारण आने वाले दिनों में हरियाणा व भारी बारिश की सम्भावना है।

पंजाब में वीरवार को धारीवाल, पट्टी, शाहपुर कंडी, गुरदासपुर, लुधियाना सहित कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार हालांकि कल के मुकाबले तापमान में 1.4 डिग्री सैल्सियस की बढ़ौतरी हुई है जो सामान्य से 2.3 डिग्री सैल्सियस कम है। राज्य में सबसे अधिक तापमान जिला होशियारपुर का 38.6 डिग्री सैल्सियस रहा। अगले 4 दिनों तक तापमान में वृद्धि होने के आसार काफी कम हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News