Weekend पर बना रहे हैं घूमने का Plan तो रहें थोड़ा सावधान! जारी हुई चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 05:26 PM (IST)

चंडीगढ़ : मानसून के आने के बाद जुलाई में कम बारिश हुई पर अगस्त माह में अब तक अच्छी बारिश हुई है। आने वाले दिनों में स्वतंत्रता दिवस और वीकेंड की छुट्टियों के दौरान चंडीगढ़ सहित ट्राइसिटी में फिर से बारिश की संभावना है। हालांकि इस हफ्ते के शुरू में 11 अगस्त जैसी बारिश नहीं होगी पर आने वाली छुट्टियों में चंडीगढ़ में फिर से बारिश हो सकती है। अगर आप इन छुट्टियों में पहाड़ों की सैर करने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ी सावधानी जरुर रखें या जानें से बचें क्योंकि 15 से 17 अगस्त तक हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। चंडीगढ़ में बीते दिनों हुई बारिश का असर अभी तक बना हुआ है और तापमान में बढ़ोतरी न होने के कारण उमस से भी राहत है। आने वाले 3  दिनों में शहर का तापमान 35 डिग्री से नीचे रहेगा।         

कहीं बरसे बादल, कहीं रहा सूखा 

मंगलवार को भी दिनभर हल्के बादल और धूप के बाद शाम 5 बजे के करीब शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। मौसम केंद्र सेक्टर-39 में भी 2 मिमी बारिश हुई पर अधिकांश हिस्सों में बारिश नहीं हुई। शहर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री दर्ज किया गया। शहर की हवा में नमी कम होने के कारण फिलहाल लोगों को उमस से राहत है। 

चंडीगढ़ में अब मानसून की 19 फीसदी कम बारिश

रविवार से पहले इस बार मानसून सीजन में होने वाली बारिश में 45 से 55 फीसदी की कमी चल रही थी। रविवार को 24 घंटे में 124 मिमी बारिश होने के बाद अब इस सीजन में 19 फीसदी बारिश की कमी रह गई है। अब तक चंडीगढ़ में 459 मिमी बारिश हो चुकी है। आने वाले दिनों में शहर में अच्छी बारिश होने की संभावना से यह कमी पूरी हो सकती है। आमतौर पर अगर किसी राज्य या क्षेत्र में 20 फीसदी से कम बारिश होती है तो मॉनसून को सामान्य माना जाता है।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News