पूर्व मंत्री आशू के घर से ED ने क्या-क्या किया बरामद, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 09:56 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : डायरेक्टरेट ऑफ़ एनफोर्समेंट (ई.डी.) ने पंजाब टेंडर घोटाला मामले में 24 अगस्त को पंजाब में 25 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें भारत भूषण आशु, पूर्व मिनिस्टर ऑफ़ फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज, पंजाब, रमन बालासुब्रमण्यम, पूर्व चेयरमैन लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (एलआईटी) और उनके सहयोगी के आवासीय परिसर शामिल हैं। ई.डी. ने पंजाब सरकार की ट्रांसपोर्टेशन और लेबर कार्टेज नीति 2021 के संबंध में आई.पी.सी 1860 और पी.सी अधिनियम, 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत लुधियाना के विजिलेंस ब्यूरो द्वारा दर्ज की गई एफ.आई.आर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग सम्बंधित जांच शुरू की। आरोप है कि टेंडर उन ठेकेदारों को अलॉट किए गए, जिन्होंने सी.वी.सी., फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज के चेयरमैन राकेश कुमार सिंगला के माध्यम से मंत्री को एप्रोच किया था। इस पक्षपात के माध्यम से अलॉटी ठेकेदारों को अनुचित लाभ मिला, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ। इसके अलावा, एल.आई.टी घोटाले से संबंधित एफ.आई.आर में फर्जी व्यक्तियों को सर्च के उद्देश्य से प्लॉट्स के अलॉटमेंट के संबंध में ध्यान रखा गया। 

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान, उक्त सर्च किए गए व्यक्तियों के कई बैंक खातों में पड़ी कुल 4.81 करोड़ रुपये की राशि, प्रथम दृष्टया अपराध की आय के रूप में पहचानी गई, को फ्रीज कर दिया गया। इसके अलावा, 1.54 करोड़ रुपए (लगभग) की 5 इममूवेबल संपत्तियों के साथ 4 बैंक लॉकर भी फ्रीज़ किया गए। विभिन्न परिसरों से विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और लगभग 30 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा भी जब्त की गई है। अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News