पंजाब में थमेंगे एंबुलैंस-108 के पहिए, यूनियन ने दी यह चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 10:43 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : कोरोना वायरस के आगमन के अंदेशे के साथ ही राज्य में लोगों को मुफ्त सेवा प्रदान कर रही एंबुलैंस-108 के पहिए फिर से रोकने की चेतावनी एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन द्वारा दे दी गई है। मीटिंग में एसोसिएशन के पंजाब प्रधान मनप्रीत निज्जर ने कहा कि एंबुलैंस सेवा-108 में काम कर रहे कर्मचारियों को 11 वर्षों से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है परंतु सरकार ने अभी तक इसकी ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को किसी प्रकार की सरकारी सहूलियत नहीं दी जा रही और एंबुलेंस-108 का प्रबंधन देख रही कंपनी भी कर्मचारियों की मांगों को लेकर लापरवाह बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ाया जा रहा और न ही कोई इंक्रीमेंट लगाई जा रही है जबकि उनकी मांग रही है कि सभी कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए, यहां तक कि कर्मचारी के बीमार होने या दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसे अपना उपचार खुद ही कराना पड़ता है। कंपनी इसमें किसी प्रकार की सहायता नहीं करती। 

एसोसिएशन के प्रधान ने कहा कि अगर उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो राज्य में 1 दिन के लिए एंबुलैंस का पहिया रोक देंगे। अगर फिर भी बात नहीं बनी तो अनियमित समय के लिए एंबुलेंस सेवा कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे। बता दें कि राज्य में 325 एंबुलेंस-108 चल रही हैं, जिस पर 1450 कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News