जब संगत के बीच शराब पीकर झूमने लगी महिला

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 01:23 PM (IST)

अमृतसर(सफर): सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक महिला सिगरेट पीते हुए धुएं के छल्ले बनाती संगत में झूमने लगती है। इसी बीच संगत तालियां बजाती है। महिला दारू पीने लगती है। संगत की तालियां बढ़ जाती हैं और हार्मोनियम की आवाज तेज हो जाती है।  महिला सिगरेट का कश खींचने के बाद झूमती है तो संगत भी झूमने लगती है। इसके बाद वह शराब पीने लगती है। समाज की आंखें खोलने के लिए यह 50 सैकेंड की वीडियो बहुत मायने रखती है। 

PunjabKesari

वीडियो अपलोड करने वाले पर होगी कार्रवाई
इस वीडियो को लेकर पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी कहती हैं कि जो दिख रहा है, वह सही है तो बहुत गलत हो रहा है। आस्था के नाम पर खिलवाड़ करना या फिर समाज की कुरीतियों को आगे ले जाना गंभीर अपराध है। इस वीडियो की फोरैंसिक जांच के बाद पुलिस को इसे अपलोड करने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News