कौन है कौशल गैंग का सरगना, गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई से है क्यों छत्तीस का आंकड़ा

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 08:02 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में पुलिस तथा कौशल गैंग के गुर्गों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद गैंग का मुख्य सदस्य दविंद्र गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस घटना के बाद गैंगस्टर कौशल को लेकर कई तरह के सवाल सामने आ रहे हैं कि आखिर गैंगस्टर कौशल चौधरी है कौन और पंजाब में एकाएक यह सक्रिय कैसे हो गया। जानकारी के अनुसार पंजाब में गैंगस्टर दविंद्र बंबीहा की हत्या के बाद कौशल चौधरी ही उसका गैंग चला रहा है। पंजाब में इस गैंग ने लारैंस बिश्नोई के कई साथियों की हत्या की है, जिसके चलते दोनों गैंग में छत्तीस का आंकड़ा है। बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को खत्म करने के लिए काफी देर से कोशिशें कर रहे हैं। कौशल चौधरी को वर्ष 2021 में एस.टी.एफ. तथा गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तबसे वह जेल में है। 

जानकारी के अनुसार हाल ही में अक्तूबर महीने में गैंगस्टर कौशल ने जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की थी। कौशल ने जेल में अपनी बढ़ी हुई दाड़ी कटवाने के लिए नाई को बुलवाया था, नाई से शेविंग मशीन छीन कर उसने अपनी गर्दन की नस काटने की कोशिश की थी, जिसके तुरन्त बाद मौके पर सुरक्षा अधिकारियों ने उसकी मशीन छीन ली, बाद में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कौशल पर आत्महत्या की कोशिश का मामला भी दर्ज किया गया है। 

हत्या, फिरौती, लूट तथा अपहरण के कई मामलों में आरोपी कुख्यात गैंगस्टर कौशल इससे पहले दुबई में रहता था, जहां से वह किसी बड़े डॉन की तरह हरियाणा तथा पंजाब में वारदातों को अंजाम दिलाता था। पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या में भी कौशल का नाम आया था। कहा जा रहा है कि इसी हत्या का बदला लेने के लिए पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या की गई है, जिसमें लारैंस बिश्नोई का नाम सामने आया था। 

बताया जा रहा है कि जहां अन्य गैंग किसी भी हत्या के समय एक या दो गोलियां चलाते हैं, वहीं कौशल गैंग इस मामले में कुछ अलग तरीके से हत्या को अंजाम देता है। बताया जा रहा है कि जिस किसी की भी ये लोग सुपारी लेते हैं, उसे एक या दो नहीं, बल्कि कम से कम एक दर्जन गोलियां मारी जाती हैं। कौशल पर करीब 100 अलग-अलग लोगों से रंगदारी मांगने का आरोप है। 

अभी कुछ देर से जालंधर तथा आसपास के इलाकों में कौशल गैंग पहले से ज्यादा एक्टिव हो गया है। जालंधर के बस स्टैंड के पास ट्रैवल एजैंट से 5 करोड़ की फिरौती के मामले से पहले भी वह कई लोगों से फिरौती मांग चुका है, जिनमें से कई मामले पुलिस के सामने आए ही नहीं। इसके अलावा नकोदर तथा आसपास के कुछ इलाकों में अन्य गैंग की तरह कौशल गैंग के सदस्य भी महीना वसूली कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News