WHO की चेतावनी के बाद QP Pharma के मैनेजिंग डायरेक्टर ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 02:59 PM (IST)

डेराबस्सी : भारत में बने कफ सिरप (खांसी की दवा) को लेकर डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा मार्शल आइलैंड्स और माइक्रोनेशिया में उत्पाद चेतावनी जारी करने के बाद क्यू.पी (QP) फार्मा केम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुधीर पाठक का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को बदनाम करने के लिए किसी ने इस सिराप की नकल की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मार्शल आइलैंड्स और माइक्रोनेशिया में Guaifenesin Syrup TG Syrup को "दूषित" पाए जाने के बाद 'डब्ल्यू.एच.ओ. मेडिकल प्रोडक्ट अलर्ट' जारी किया और चेतावनी दी कि यह विशेष रूप से बच्चों में उपयोग के लिए असुरक्षित है। प्रभावित उत्पाद का निर्माता पंजाब, भारत में QP Pharma Chem Limited है। डब्ल्यू.एच.ओ. ने कहा की उत्पाद का मार्कीट हरियाणा में ट्रिलियम फार्मा है।

पंजाब के डेराबस्सी स्थित फर्म के एम.डी. सुधीर पाठक ने कहा कि पंजाब के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) को संदेह है कि किसी ने कंबोडिया भेजे गए उत्पाद (खांसी की दवाई) की नकल की थी और फिर भारत सरकार को बदनाम करने के लिए मार्शल आइलैंडज और माइक्रोनेशिया में बेची गई है। पाठक ने कहा कि एफ.डी.ए. विभाग ने खांसी की दवाई के नमूने लेकर जांच के लिए कंबोडिया भेजे गए थे। उन्होंने आगे कहा कि एफ.डी.ए. विभाग ने खांसी की दवाई को जांच के लिए कंबोडिया भेजा है। खांसी की दवाई की 18,336 बोतलें भेजी गईं।

WHO की रिपोर्ट के अनुसार,  Guaifenesin Syrup TG Syrup में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल दूषित पदार्थों की अस्वीकार्य मात्रा पाई गई थी। मार्शल आइलैंड्स से Guaifenesin Syrup TG Syrup के सैंपलों को ऑस्ट्रेलिया के थेराप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) की गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशालाओं द्वारा विश्लेषण किया गया था। विश्लेषण में पाया गया कि उत्पाद में दूषित पदार्थों के रूप में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की अस्वीकार्य मात्रा थी। डब्ल्यू.एच.ओ. की रिपोर्ट में कहा गया है कि आज तक न तो कथित निर्माता और न ही विपणक ने इन उत्पादों की सुरक्षा और गुणवत्ता पर डब्ल्यू.एच.ओ. को गारंटी प्रदान की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News