बड़ा सवाल! पंजाब से कौन होगा मोदी कैबिनेट में नया मंत्री
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 05:29 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कैबिनेट में फेरबदल करने को लेकर चल रही अटकलों के बीच बड़ा सवाल यह सामने आ रहा है कि पंजाब से नया मंत्री कौन होगा। यहां बताना उचित होगा कि भाजपा द्वारा पिछले दिनों कुछ केंद्रीय मंत्रियों को प्रदेशाध्यक्ष बनाकर मोदी कैबिनेट में फेरबदल के संकेत दिए गए थे जिसे आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले विपक्ष का मुकाबला करने के लिए एन.डी.ए. का कुनबा बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत महाराष्ट्र व बिहार के सियासी घटनाक्रम के बाद नए सहयोगी दलों को शामिल किया गया है। इनमें से कुछ नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चा सुनने को मिल रही है।
इसी बीच एस.सी. कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला द्वारा इस्तीफा देने से पंजाब की राजनीति में हलचल मच गई है। इसे लेकर यह सुनने को मिल रहा है कि या तो उन्हें होशियारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भेजा गया है या फिर केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। अगर पंजाब से मौजूदा केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की बात करें तो वह और सांपला दोनों ही दलित समुदाय से आते हैं। इनमें से सांपला पहले होशियारपुर से एम पी व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और उनकी टिकट काटकर सोम प्रकाश को दी गई थी। यदि अब सोम प्रकाश की जगह सांपला को होशियारपुर से दोबारा टिकट देने की तैयारी चल रही है तो सोम प्रकाश को मंत्री पद से हटाया जा सकता है। लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया कि उनकी जगह सांपला या पंजाब से किस और किस चेहरे को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा
बादल व कैप्टन परिवार को लेकर भी असमंजस बरकरार
केंद्रीय मंत्रिमंडल में बादल व कैप्टन परिवार के किसी सदस्य को शामिल करने को लेकर असमंजस बरकरार है क्योंकि अकाली दल व भाजपा के बीच दोबारा गठबंधन होने की संभावना को दोनों ही पार्टियों के नेता खारिज कर चुके हैं और अकाली दल एन.डी.ए. की मीटिंग में शामिल भी नहीं हुआ। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस तरह एन.डी.ए. की मीटिंग के दौरान प्रकाश सिंह बादल की तारीफ की गई है, उससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अकाली दल के भाजपा के साथ गठजोड़ की गुंजाइश अभी बाकी है।
इस हालात में सुखबीर बादल या हरसिमरत में से किसी एक को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है। इसी तरह भाजपा में शामिल होने के बाद से कैप्टन अमरिंदर सिंह को गवर्नर लगाने की जो बात कुछ देर बाद सुनने को मिलती है, उसकी जगह अब परनीत कोर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की कोशिश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here