अमृतसर में मेयर पद को लेकर कौन मारेगा बाजी? बचे 4 पार्षदों पर टिकी सभी की निगाहें
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 06:56 PM (IST)
अमृतसर (रमन ) : नगर निगम अमृतसर को मेयर ,सी.डिप्टी मेयर एवं डिप्टी मेयर मिलने जा रहा है। 27 तारिख को पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा। वहीं मेयर एवं सी. डिप्टी मेयर एवं डिप्टी मेयर पद का चुनाव भी होगा। मेयरशिप को लेकर आप एवं कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। 85 वार्डों में यहां कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत हासिल की थी व उनके साथ एक आजाद पार्षद शामिल हो गया था। वहीं आप ने 24 सीटों पर जीत हासिल की थी व उनके सात विधायकों का वोट उनके साथ हैं व उन्होंने दो भाजपा पार्षदों के साथ -साथ सात आजाद पार्षदों को शामिल करवा लिया है। इससे कांग्रेस के 41 व आप के 40 वोट हैं व बाकि बचे 4 पार्षद कहां समर्थन करते हैं यह 27 तारीख को ही पता लग पाएगा।
वहीं कांग्रेसी पार्षदों पर हाईकमान की पूरी नजर है व हलका इंचार्ज को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसको लेकर कांग्रेसी पार्षद हाईकमान के कहने पर पार्षद इधर -उधर हो गए हैं। सभी पार्षद दो दिन अपने घरों से बाहर होंगे व 27 तारिख को शपथ ग्रहण की जगह पर पहुंचेंगे। कांग्रेस आप में दोनो तरफ कांटे की टक्कर चल रही है।
मेयर की कुर्सी को लेकर जिस तरह जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है व एक तरफ पंजाब में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल व पूर्व मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू जोरों शोरों पर लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस हाईकमान भी डट कर खड़ी है व अपना मेयर बनाने का दावा कर रही है। दोनों पार्टी के नेता अपना मेयर बनाने का दावा ठोक रहे हैं। कांग्रेस द्वारा यहां माननीय हाईकोर्ट में भी उक्त मामले को पहुंचाया है व पुलिस कमिश्नर को भी पिछले दिन शिकायत की थी। कांग्रेस द्वारा कहा जा रहा है कि उनके पार्षदों के साथ धक्का किया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।