15 महीनों बाद खुला टोल प्लाजा 15 मिनटों में क्यों हुआ बंद
punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 10:42 AM (IST)

समाना (दर्द): कृषि कानूनों के रद्द होने के उपरांत करीब 15 महीने बाद समाना-पटियाला सड़क पर गांव चुपकी के नजदीक स्थित टोल प्लाजा चालू करने के सिर्फ 15 मिनटों बाद ही बढ़ाए गए नए रेटों के मुद्दे पर किसान यूनियन के विरोध उपरांत बंद करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुद्धवार दोपहर करीब 12 बजे उक्त टोल प्लाजा दोबारा खोलने के मौके पर किसान यूनियन नेताओं की तरफ से रिबन काट कर उक्त टोल प्लाजा की शुरुआत करवाई पर सिर्फ 15 मिनट बाद ही किसान यूनियन के एक और संगठन के वर्करों की तरफ से टोल प्लाजा की तरफ से जारी किए गए नए रेटों का विरोध कर टोल प्लाजा पर धरना लगा कर उसे बंद करवा दिया। बढ़ाए गए नए रेटों का विरोध करते हुए किसान नेताओं ने टोल बंद होने पर पिछले साल से चल रहे रेटों को जारी रखने की मांग की और कहा कि नए रेटों पर इन्हें चलने नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः PU में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, परीक्षाओं को लेकर हो सकता है अहम फैसला
टोल को बंद करवाने संबंधी रोहन राजदीप टोल प्लाजा के मैनेजर रवींदर सिंह ने बताया कि उन्होंने इस टोल पर हलके वाहनों का कोई रेट नहीं बढ़ाया, जबकि भारी वाहनों पर नाममात्र रेट बढ़ाए गए हैं। जल्दी ही किसान यूनियन नेताओं के साथ बातचीत कर इस समस्या का हल कर इसे फिर से खोल दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here