प्रेम संबंधों में पति बन रहा था रोड़ा, रास्ते से हटाने के चक्कर में खुद बुरा फंसी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 12:37 PM (IST)

पटियाला(बलजिन्दर): अपने आशिक के साथ मिल कर पति को रास्ते में हटाने की कोशिश एक पत्नी को भारी पड़ गई। इस मामले संबंधी पति के खिलाफ साजिश रचने वाली पत्नी और उसका आशिक जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। 

जानकारी देते हुए एस.एस.पी. विक्रमजीत सिंह दुग्गल ने बताया कि नशा तस्करों पर शिकंजा कसने की मुहिम के तहत सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला की पुलिस ने मनमिंदरजीत सिंह उर्फ मन्नू पुत्र मिट्ठू सिंह निवासी पटियाला को नाभा रोड से नाकाबंदी कर 1300 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ थाना सिविल लाइन में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर सी.आई.ए. स्टाफ ने पुलिस रिमांड हासिल किया। 

जांच में सामने आया कि मनमिंदरजीत सिंह विवाहित है और बाल-बच्चे वाला है। डेढ़ साल पहले उसके मोबाइल पर एक महिला की मिस्ड कॉल आई और बाद मेंउन दोनों में संपर्क बढ़ गया। महिला सर्बजीत कौर पत्नी जगसीर सिंह घर से शॉपिंग करने के बहाने मनमिंदरजीत के साथ पटियाला, समाना और अमृतसर साहिब में मिलने जाने लगी।

पुलिस की जांच के मुताबिक अब दोनों पिछले 10-15 दिनों से यह साजिश रच रहे थे कि उन दोनों के प्रेम संबंधों में रोड़ा बने जगसीर सिंह के वाहन में नशीली गोलियां रख कर इसकी सूचना पुलिस को दे देंगे। इस आरोप में वो उसे पकडा देंगे जिससे जगसीर लम्बे समय के लिए जेल चला जाएगा और वह एक-दूसरे से मिल सकेंगे।

इस साजिश के लिए सर्बजीत कौर ने मनमिंदरजीत को नशीली गोलियों का प्रबंध करने के लिए 15 हजार रुपए दिए। मनमिंदरजीत इन पैसों की गोलियां लेकर आ ही रहा था कि नाकाबंदी दौरान पकड़ा गया। इस खुलासे के बाद पुलिस ने इस मामले में सर्बजीत कौर को गांव से गिरफ्तार कर लिया। दोनों का पुलिस रिमांड हासिल कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News